28.4 C
Bikaner
Wednesday, March 22, 2023

आम बजट 2023 : वित्‍त मंत्री ने बताया ‘अमृत काल’ का पहला बजट, जानें खास-खास बातें…

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

नई दिल्‍ली Abhayindia.com केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2023-24 संसद में जारी किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे अमृत कालमें यह पहला बजट बताया है।

Ad class= Ad class=

जानिए बजट की खास बातें

Ad class= Ad class= Ad class= Ad class=

सरकार ने अपने बजट 2023 में नौकरीपेशा लोगों को बड़ी सौगात देते हुए नई कर व्यवस्था में 7 लाख तक की आय टैक्सफ्री कर दी है। ऐसे में अब 7 लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई टौक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को भी टैक्स में छूट दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी। अब नया टैक्स स्लैब्स होगा ऐसा व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपए तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी। सेविंग स्कीम्स महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इस स्कीम के तहत महिलाएं 2 साल तक 2 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी।

युवा और रोजगार युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे। 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) की पढ़ाई के लिए देश में तीन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस खुलेंगे। बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। कृषि, लघु उद्योग और स्टार्टअप कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 21 फीसदी से घटाकर 13 प्रतिशत कर दी गई है।

वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी। युवा उद्यमियों द्वारा कृषिस्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी। पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी। महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी। एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटीकॉरपस में 9000 करोड़ रुपये डाले गए। रेलवे और पर्यटन 2.40 लाख करोड़ का पूंजीगत प्रावधान रेलवे के लिए किया गया है। 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एयरोड्रोम का नवीनीकरण किया जाएगा।

बजट की अन्य बड़ी बातें

राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज 1 वर्ष के लिए बढ़ाया। पैन कार्ड अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया। देश के सभी शहरों और कस्बों में सेप्टिक टैंक और सीवरों की 100% सफाई मशीन से की जाएगी।

Abhay India
Abhay Indiahttps://abhayindia.com
बीकानेर की कला, संस्‍कृति, समाज, राजनीति, इतिहास, प्रशासन, पर्यटन, तकनीकी विकास और आमजन के आवाज की सशक्‍त ऑनलाइन पहल। Contact us: [email protected] : 9829217604

Related Articles

Latest Articles