जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज हो सकता है। केंद्रीय पर्यवेक्षक के. सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली पहुंच चुके हैं। इनकी राहुल गांधी के साथ बैठक होगी। इसके बाद राहुल मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला लेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इसमें मुख्यमंत्री के लिए किसी एक नाम पर राय नहीं बन पाई। इस दौरान वेणुगोपाल ने नए विधायकों से अलग-अलग भी बात करके भी फीडबैक लिया था। करीब आठ घंटे तक विधायकों की बैठक चली।
अशोक गहलोत की ताकत
गहलोत दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। लंबा राजनीतिक अनुभव। बागी विधायकों में अच्छी पकड़। गुजरात में चुनाव प्रभारी की कमान संभाली थी, जहां परिणाम अच्छा रहा। सोनिया गांधी और अहमद पटेल से अच्छे रिश्ते। युवाओं और बुजुर्ग दोनों की पसंद।
सचिन पायलट की ताकत
पायलट युवा नेता के रूप में जाने जाते हैं। साथ ही अच्छे वक्ता हैं। विपरीत स्थितियों में भी हर कार्यकर्ता ने मिलकर पार्टी का मजबूत ढांचा खड़ा किया। लगातार संपर्क में रहे। जबसे गद्दी संभाली है तब से उप चुनाव में भी कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी।
विधायक दल की बैठक के बाद भी सीएम पर सस्पेंस बरकरार, आलाकमान करेगा…
राजस्थान विधानसभा में 20 साल बाद फिर साथ-साथ नजर आएंगे ससुर-दामाद