Tuesday, May 7, 2024
Hometrendingगंभीर अपराधों पर तुरंत कार्रवाई के लिए गहलोत सरकार की बड़ी घोषणा,...

गंभीर अपराधों पर तुरंत कार्रवाई के लिए गहलोत सरकार की बड़ी घोषणा, यूनिट गठित होगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार ने गंभीर और सनसनीखेज अपराधों पर तुरंत कार्रवाई के लिए जघन्य अपराध मॉनिटरिंग यूनिट के गठन की घोषणा की है। यह यूनिट एडीजी क्राइम की देखरेख में काम करेगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अपने निवास पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह यूनिट सनसनीखेज मामलों के प्रभावी अनुसंधान के साथ ही न्यायालय में ऐसे में मामलों की प्रभावी पैरवी करेगी। इसका प्रभारी अधिकारी आईजी रैंक का पुलिस अफसर होगा। 1 डीआईजी और 2 एसपी रैंक के अधिकारी, 2 विधि अधिकारी तथा प्रत्येक रेंज और पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 1—1 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक या पुलिस उप अधीक्षक रैंक का अधिकारी इसमें शामिल होगा।

TN Purohit
TN Purohit

सीएम गहलोत ने पहलू खान मामले में पिछली सरकार पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लापरवाही की वजह से ही अदालत से आरोपी छूट गए। मामले में कई बार अनुसंधान अफसर बदले गए। घटना में शरीक मानने के बाद भी नामजद छह आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। घटना का वीडियो मिलने की बात कही, लेकिन आज तक मोबाइल बरामद नहीं किया गया।

Ajay Vyas
Ajay Vyas

उन्‍होंने कहा कि मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। पहलू खान मामले में जिसने लापरवाही बरती उस पर कार्रवाई होगी। रतिराम मामले को लेकर गहलोत ने कहा कि कानून सबके लिए काम करेगा। कोई फर्क नहीं है हिन्दू हो या मुस्लिम। उन्होंने कहा कि आज बैठक की थी, जिसमें बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिए गए हैं। इन घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन किया जाएगा। साथ ही कल से राजीव गांधी की 75वीं सालगिरह को लेकर कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular