Friday, March 29, 2024
Homeराजस्थानमोदी और शाह को लेकर गहलोत ने दिया बड़ा बयान

मोदी और शाह को लेकर गहलोत ने दिया बड़ा बयान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर (अभय इंडिया न्यूज)। कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में अपनी प्रेस कांफे्रंस के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बोलती बंद कर दी है। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है और मैं इसे पूर्व की तरह निष्ठा से निभाऊंगा।

गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी से हर वर्ग आहत है। खासतौर से किसान और दुकानदार अब बदलाव चाहते है। वे भाजपा का घमंड तोड़ेंगे। प्रदेश कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर गहलोत ने कहा कि पार्टी में कोई मनभेद नहीं है। संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे।

गहलोत ने भाजपा की केन्द्र और राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी पंद्रह लाख लोगों को नौकरियों का वादा किया था, लेकिन दोनों ही वादे झूठे साबित हुए। गहलोत का शनिवार सुबह यहां सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र ङ्क्षसह सोलंकी, हनुमान सिंह खामटा, पवन मेहता, इकबाल खान सहित अनेक नेताओं ने गहलोत को नई जिम्मेदारी पर बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रभार संभालने के बाद पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए शक्रवार को अशोक गहलोत को संगठन का प्रभार सौंप दिया। गहलोत संगठन के साथ-साथ प्रशिक्षण का प्रभार भी संभालेंगे। उन्हें पिछले वर्ष गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी महासचिव नियुक्त करते हुए प्रदेश का प्रभार सौंपा गया था। गुजरात चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था और माना जा रहा है कि यह ध्यान में रखकर ही उन्हें नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इससे पहले इस पद का जिम्मा जनार्दन द्विवेदी संभाल रहे थे। गहलोत ने इस पद पर नियुक्त होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि वह पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम करते रहेंगे।

‘मेरे लिए सम्मान की बात’

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने एक ट्वीट कर कहा कि प्रभारी महासचिव (संगठन और प्रशिक्षण) की नई जिम्मेदारी वाकई मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं पूरी लगन व निष्ठा के साथ अपनी इस जिम्मेदारी को पूरा करूंगा, पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयत्नशील रहूंगा। मैं राहुल गांधी का आभारी हूं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular