Friday, January 10, 2025
Hometrendingसीएम की दावेदारी में गहलोत आगे, जश्न भी शुरू

सीएम की दावेदारी में गहलोत आगे, जश्न भी शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के सीएम की दावेदारी में अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। हालांकि इससे पहले ही अशोक गहलोत के घर के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं और जश्न मनाया जा रहा है।

आपको बता दें कि बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला राहुल गांधी करेंगे। इस बैठक के बाद एक-एक विधायक से गहलोत और सचिन को लेकर फीडबैक भी लिया गया था। इसकी रिपोर्ट राज्य के पर्यवेक्षक के. सी. वेणुगोपाल ने राहुल गांधी को सौंप दी है। कहा यह भी जा रहा है कि प्रियंका गांधी से भी सलाह ली जाएगी।

बुधवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट, के. सी. वेणुगोपाल और अविनाश पांडे ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया, हालांकि मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो सका। इसके लिए बुधवार सुबह 11 बजे से कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्?ताव पारित किया गया कि सीएम के नाम का फैसला राहुल गांधी करेंगे। विधायक दल की दूसरी बैठक शाम को हुई लेकिन इसमें भी सर्वसम्मति नहीं बन पाई।

राजस्थान : नोटा ने कांग्रेस-भाजपा दोनों को दिया तगड़ा झटका

नोखा का यह परिवार फिर बना किंगमेकर, इस बार महिला नेता ने उठाया बीड़ा

राजस्थान विधानसभा में 20 साल बाद फिर साथ-साथ नजर आएंगे ससुर-दामाद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular