Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingबीकानेर अस्थाई फायरवर्क्स एसोसिएशन का गठन

बीकानेर अस्थाई फायरवर्क्स एसोसिएशन का गठन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दीपावली से पटाखों की बिक्री को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज नयाशहर में स्थित जस्सोलाई व्यास पार्क में तमाम अस्थाई पटाखा व्यापारी एकत्रित हुए और सर्वसमिति से एसोसिएशन का गठन किया गया।

एसोसिएशन में शुभम रंगा को अध्यक्ष, भानु प्रकाश शर्मा को उपाध्यक्ष, सूर्य प्रकाश जोशी को सर्वसम्‍मति से सचिव नाया गया। भंवर महाराज के संरक्षण में हुई बैठक में रिमी कोडा, राम रतन अग्रवाल, पार्षद प्रतीक स्वामी, योगेश सोमाणी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। पटाखा विक्रेताओं ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पहले स्पष्ट किया गया शहर के विभिन्न स्थानों पर बिकने वाले पटाखे अब बंद होंगे, उसके एवज में जिला प्रशासन द्वारा एक खुले मैदान में कियोस्क बनाई जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular