Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingएनएन आरएसवी में विज्ञान पर विशेषज्ञ व्याख्यान : डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों...

एनएन आरएसवी में विज्ञान पर विशेषज्ञ व्याख्यान : डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों को दी कई रोचक जानकारियां

AdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com मरुधर नगर स्थित एनएन आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉ. विजयश्री गुप्ता द्वारा एक विज्ञान विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा। उन्होंने आवर्त सारणी को स्मरक (Mnemonic) के माध्यम से सरल और रोचक ढंग से समझाया, साथ ही रसायनों द्वारा “कार्बन स्नेक” का आकर्षक प्रदर्शन किया। डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों को कई रोचक जानकारियाँ दीं, जैसे – शहद का कभी खराब न होना, आँसुओं के प्रकार, पारे का भार, तथा “माचिस की तीली” और “माचिस के डिब्बे” में अंतर।

विद्यार्थियों ने प्रयोगों में सक्रिय भागीदारी की और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। विद्यालय सदैव ऐसे विद्वान एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों का स्वागत करता रहेगा, इस प्रकार के सत्र विद्यार्थियों को रचनात्मक सोच और पाठ्यपुस्तक से परे सीखने के लिए प्रेरित करते हैंl कार्यक्रम का रोचक ढंग से संचालन निधि तनेजा ने किया तथा विद्यालय की ओर से प्रभारी रमेश कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक एवं विज्ञान में रुचि उत्पन्न करने वाला बताया।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!