बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पिछली वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विधि परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम अर्जित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा डी.एल.एल. व डी.सी.एल. का परीक्षा परीणाम घोषित किया गया है। इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों का परिणाम शानदार रहा है।
प्राचार्य डॉ. जोशी ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा अपर्णा सेवदा ने डिप्लोमा इन क्रिमीनोलोजी में महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा महाविद्यालय की छात्रा अनीता राठौड़ ने डिप्लोमा इन लेबर लॉ में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। दोनों कक्षाओं के परिणामों में प्रथम स्थान पर महाविद्यालय की छात्राओं ने ही स्थान प्राप्त किया है। विधि क्षेत्र जैसे प्रोफेशनल पाठयक्रम में भी लड़कियों की रूचि एवं भागीदारी बढऩा समाज के लिये एक अच्छा संकेत है।
कॉलेज की प्रबन्ध समिति के मानद् सचिव सुनिल रामपुरिया ने समस्त स्टॉफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बालमुकन्द व्यास, डॉ. शराफत अली, डॉ. राकेश धवन, प्रीति कोचर व मगन सोलंकी नेे भी महाविद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मिठाई बांटकर प्रसन्नता जताई।