Thursday, April 25, 2024
Homeराजस्थानप्रदेश के इस जिले में बनेगी पहली पेट्रोलियम ब्रांच वाली इंजीनियरिंग कॉलेज

प्रदेश के इस जिले में बनेगी पहली पेट्रोलियम ब्रांच वाली इंजीनियरिंग कॉलेज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बाड़मेर में नवीन राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि इस महाविद्यालय में पेट्रोलियम ब्रांच भी शुरू की जाएगी, जो कि देश की चुनिंदा कॉलेजों में ही मिल पाती हैं।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने बताया कि पेट्रोलियम ब्रांच आज के समय की मांग है और इस समय पेट्रोलियम ब्रांच आईआईटी धनबाद, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, यूपीईएस देहरादून, पीडीपीयू (गांधीनगर), एलपीयू, जालंधर जैसे संस्थानों में चल रही है। राज्य सरकारों के प्रयासों से बाड़मेर में ओएनजीसी की सहायता से रिफाइनरी का काम प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में बाड़मेर में पेट्रोलियम ब्रांच खोले जाने से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि युवाओं को दक्षता हासिल होगी।

उन्होंने बताया कि बाड़मेर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के लिए जमीन का आवंटन कर दिया गया है और भवन निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। इसमें 13 करोड़ रुपए राज्य सरकार के स्तर पर एवं 13 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अगले सत्र से अभियांत्रिकी महाविद्यालय शुरू करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है।

जोधपुर और कोटा विश्वविद्यालय में कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह ने राज्य सरकार की सलाह से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति राधेश्याम शर्मा को और कोटा विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति अशोक शर्मा को दिये जाने के आदेश शुक्रवार को जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति आर.पी. सिंह का कार्यकाल 5 मई को और कोटा विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति पी. के. दशोरा का कार्यकाल 10 मई को पूरा हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular