Monday, May 6, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में चुनाव अभी दूर, नेताओं की घरवापसी शुरू, रिणवा और डूडी...

राजस्‍थान में चुनाव अभी दूर, नेताओं की घरवापसी शुरू, रिणवा और डूडी भाजपा में आए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान में भले ही विधानसभा चुनाव अगले साल होने है लेकिन नेताओं की घर वापसी का दौर अभी से शुरू हो गया है। इसी क्रम में कांग्रेस के दो नेता राजकुमार रिणवा और जयदीप डूडी आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। ये दोनों नेता सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव की जनसभा के दौरान भाजपा में शामिल हुए। रिणवा पूर्व की वसुंधरा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वहीं, जयदीप डूडी संसदीय सचिव रहे हैं। रिणवा की कांग्रेस से भाजपा में घर वापसी हुई है।

आपको बता दें कि घनश्याम तिवाड़ी को भाजपा घरवापसी करवा करवा चुकी है। इसी तरह पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, पूर्व विधायक जगत सिंह, किशनाराम नाई की भी भाजपा में घर वापसी हो चुकी है। इसी क्रम में अब पूर्व सिंचाई मंत्री रहे देवी सिंह भाटी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रहे सुभाष महरिया, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल सहित कई अन्‍य नेता की भी घरवापसी की उम्‍मीदें बंधी हुई हैं। आपको यह भी बता दें कि भाजपा में घरवापसी के लिए बनाई गई कमेटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के अलावा विधायक वासुदेव देवनानी शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular