Thursday, April 25, 2024
Hometrendingदूगड बने चैयरमैन, मोहता अध्यक्ष व खैरीवाल मंत्री चुने गए

दूगड बने चैयरमैन, मोहता अध्यक्ष व खैरीवाल मंत्री चुने गए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। करुणा इंटरनेशनल संस्था, बीकानेर केंद्र की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नवीन कार्यकारिणी में इंद्रचंद दूगड चेयरमैन व मुख्य संरक्षक रहेंगे। बाबूलाल मोहता को अध्यक्ष व गिरिराज खैरीवाल को मंत्री पद पर सर्वसम्मति से चुना गया है। पांच सदस्यीय निदेशक मंडल में सूरजाराम पुरोहित, पी सी तातेड, लूनकरण छाजेड, जतनलाल दूगड व नयनतारा छलाणी होंगे। एस एन स्वामी, टोडरमल लालानी, रिखबचंद जैन, कानीराम डाकलिया एवं बजरंग लाल सारडा संरक्षक होंगे।
उपाध्यक्ष पद पर शांतिलाल बोथरा, पारस डागा, मेघराज बोथरा, राजेश रंगा व अनुराधा जैन चुने गए। मुदिता पोपली व प्रभुदयाल गहलोत उपमंत्री पद पर चयनित किए गए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर संपतलाल दूगड का चयन किया गया। घनश्याम साध को एज्यूकेशन अॉफीसर का दायित्व दिया गया है। केसरीचंद सेठिया, ताराचंद बोथरा, डॉ नृसिंह बीठू, मूलचंद सामसुखा, मोहनलाल सुराणा, नवल कल्ला, भैंरूदान सेठिया, राजेंद्र गोलछा, पवन पंचारिया, मनोज कुमार राजपुरोहित, मनोज व्यास, दीपक यादव, रमेश बालेचा, कृष्ण कुमार स्वामी, संगीता टाक, विपिन पोपली व हरिनारायण आचार्य कार्यकारिणी सदस्य चुने गए हैं।

गंगाशहर स्थित दूगड ग्रीन हाउस में कानीराम डाकलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया से पहले संस्था के पूर्व मंत्री सतीश पोपली का स्मरण किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गयी। स्व. पोपली के व्यक्तित्व एवं    कृतित्व पर मुदिता पोपली ने संक्षिप्त प्रकाश डाला।

करुणा इंटरनेशनल संस्था को दिए गए स्व पोपली के योगदान पर जतनलाल दूगड ने विचार रखे। नवनिर्वाचित मंत्री गिरिराज खैरीवाल ने इस अवसर पर सभी का आभार प्रकट किया तथा कहा कि भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ शीघ्र ही शपथग्रहण समारोह एवं मिटिंग का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 29-30 दिसंबर को चैन्नई में आयोजित हो रहे वार्षिक सम्मेलन में सहभागिता हेतु चर्चा की गई। संचालन जतन लाल दूगड ने किया। आभार कानीराम डाकलिया ने ज्ञापित किया।

गहलोत के रोड शो में गूंजा- ‘गौ माता का कहना है वोट गोपाल को देना है…’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular