Thursday, April 25, 2024
Hometrendingदयानंद पब्लिक स्कूल में हैल्दी बीकानेर विषयक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित

दयानंद पब्लिक स्कूल में हैल्दी बीकानेर विषयक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दयानंद पब्लिक स्कूल व 94.3 माय एफएम के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता ‘रंगरेज’ का आयोजन अमर सभागार में किया गया।

शाला प्राचार्य दीपिका सारण ने बताया इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 10 वीं तक के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। नन्हे चित्रकारों ने हैल्दी बीकानेर को लेकर अपनी कल्पनाओं के रंग ड्राइंग शीट पर उकेरे। इस अवसर पर प्राचार्य दीपिका ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं में कल्पनाशीलता के गुण का विकास होता है। वैज्ञानिक पद्धति का भी पहला चरण कल्पना करना ही है उसके बाद ही कोई वैज्ञानिक अपने प्रयोग पर आगे बढ़ता है इसी प्रकार जीवन में किसी भी सफलता के लिए पहले कल्पना करना आवश्यक है। बालकों में इसी गुण को बढ़ाने के लिए दयानंद पब्लिक स्कूल समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाता रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से पूर्ण मनोयोग के साथ अपनी कला को निखारने वह अपने दैनिक जीवन में इसे समावेश करने की आवश्यकता जताई। सारण ने बताया कि कार्यक्रम में 94.3 माय एफएम के आरजे मयूर व उनकी टीम ने पूरा सहयोग दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular