Saturday, April 20, 2024
Hometrendingरक्तदान शिविर में दिख रहा जबरदस्त उत्साह, सुबह से लगी रक्तदाताओं की...

रक्तदान शिविर में दिख रहा जबरदस्त उत्साह, सुबह से लगी रक्तदाताओं की कतार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उरमूल डेयरी बीकानेर के पूर्व चैयरमेन स्वर्गीय चौधरी हरजीराम जाखड़ की पहली पून्यतिथी के अवसर पर मंगलवार को आरडी 507 हैड स्थिति राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। बीकानेर उरमूल डेयरी चैयरमेन नोपाराम जाखड़ द्वारा उनके पिता स्वर्गीय चौधरी हरजीराम जाखड़ की प्रथम पुण्यतिथि की याद में विशाल रक्तदान शिविर रखा गया।

रक्तदान शिविर में सुबह से ही युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। दोपहर एक बजे तक रक्तदानाओं की भीड़ को देखते हुए बीकानेर पीबीएम से आई खून संग्रह टीम प्रभारी डॉ. कुलदीप नेहरा ने हाथ खड़े कर दिए। इससे युवाओं में निराशा छा गई। दोपहर एक बजे तक 251 रक्तदाताओं ने अपने रक्तदान किया।जबकि 1370 लोगों ने रक्तदान करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। दोपहर एक बजे बाद हजारों युवा बीना रक्तदान किए अपने घरों की और लौटना पड़ा।

इस मौके पर राजस्थान केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने कहा कि पूर्व चेयरमैन उरमूल डेयरी हरजीराम जाखड़ हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले शख्सियत थीं। आज उनकी याद में छतरगढ़़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न वर्गो के लोग हजारों की संख्या अपना रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो आज भी उनके दिलों में जिंदा है। गहलोत ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि खून दान से बड़ा कोई पुण्य का कोई काम नहीं है। आपका दिया खून किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। इस रक्तदान शिविर में सीसीबी चैयरमेन भागीरथ ज्याणी , ब्रांड एम्बेसडर बिशनाराम सियाग, खाजूवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वरलाल गोदारा, खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील पडिहार, पूगल सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष बरकत अली पडिहार, व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्दराम जाखड़, छतरगढ़़ एसडीएम संजीव कुमार वर्मा, एसएचओ जय कुमार भादू, पूगल व्यापार मंडल अध्यक्ष काशीराम जाखड़ आदि ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर पीबीएम अस्पताल खून संग्रह टीम प्रभारी डॉ.कुलदीप नेहरा,डॉ.हेंमत ने बताया कि रक्तदान शिविर दौरान 1370 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि पीबीएम अस्पताल में खून संग्रह में खून रहने की व्यवस्था नहीं होने कारण 251 यूनिट खून संग्रह किया गया।

इस शिविर दौरान कमांडों एकडेमी आरडी 465 हेड कंमाडर जीवराज सिंह शेखावत व केप्टन चंद्र चौधरी युवा मंडल अध्यक्ष किशोर जाखड़ टीम ने अपना सहयोग दिया। इस शिविर दौरान चुरु डेयरी चैयरमेन लालचंद मूंड, आवा सरपंच मामराज सारण,खारवाली सरपंच काले खां बुहड़, डायरेक्टर प्रतिनिधि सहिराम गोदारा, प्रेम सिलू, सदाम हुसैन भाटी, एककेएम सरपंच हसन अली मौलवी, छतरगढ़़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष क्यामुदिन पडिहार, भाजपा नेता कोडा राम भादू, अनाज मंडी सचिव नवीन गोदारा, विधुत विभाग सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह चौधरी, रामचंद्र लेगा, सुखराम चौधरी, ओमप्रकाश जाखड़, बीकानेर अनाज मंडी अध्यक्ष जगदीश पेडीवाल, टाटा मोटर्स जयदयाल डूडी, लूणकरणसर चैयरमेन जयप्रकाश बांगड़वा, शेरपुरा सरपंच ब्रह्मदेव चोटियां, दामोलाई सरपंच दस्तगीर खान, दिनेश चांडक, महिला जाट महासभा जिलाध्यक्ष नीरु जाट, राजकीय महाविद्यालय अध्यक्ष उर्मिला कूकणा, मदन लाल पूनिया, उरमूल डेयरी संचालक राजेश गोदारा, प्रबंधक बाबूलाल बिश्रोई, हेतराम बिश्रोई, भूराराम जाखड़, सिंचाई विभाग अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश, भरतसिंह चौधरी, मोटाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य सांवतराम पंचार, जाट महासभा अध्यक्ष साहबराम जागूं, हंसराज जाखड़, किशनलाल डोगीवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर उरमूल डेयरी बीकानेर चैयरमेन नोपाराम जाखड़ ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तथा सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular