Monday, December 23, 2024
Hometrendingडॉक्‍टर्स ने इसलिए किया रोगियों का स्‍वागत-सत्‍कार और बोले- आपसी विश्‍वास....

डॉक्‍टर्स ने इसलिए किया रोगियों का स्‍वागत-सत्‍कार और बोले- आपसी विश्‍वास….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला चिकित्सालय में सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रोगियों एव उनके परिजनों के साथ डॉक्टर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में डॉक्‍टर्स ने रोगियों का स्‍वागत सत्‍कार किया। आईएमए के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि 1 जुलाई को भारत रत्न महान चिकित्सक एवम पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय का जन्म एवं निर्वाण दिवस दोनों ही हैउनकी याद में डॉक्टर्स डे पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। इस वर्ष डॉक्टर्स डे “चिकित्सको पर कोई हिंसा नही” इस थीम के साथ मनाया जा रहा है। आईएमए सिटी ब्रांच सचिव डॉ. नवल गुप्ता ने परिजनों को बताया कि चिकित्सकों और परिजनों में आपस में घटता विश्वास उनके इलाज पर होने वाले खर्च को कैसे प्रभावित करता है। आज चिकित्सक निडर होकर काम नही कर पा रहे और महंगे डायग्नोस्टिक और सर्जिकल प्रोसीजर करवाने को मजबूर हो रहे है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नंदलाल वर्मा ने इस प्रकार के आयोजन से चिकित्सकों और मरीजों में विश्वास जगने की उम्मीद जताई।

आईएमए की बीकानेर ब्रांच के सचिव डॉ. एस. एन. हर्ष ने डॉक्टर्स के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व की जानकारी दी कार्यवाहक पी एम ओ डॉ भूपेंद्र यादव और डब्लूएचओ की एसएमओ डॉ. मनीषा ने भी चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी। प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. राहुल हर्ष ने कहा कि मानव शरीर ईश्वर की सबसे जटिलतम सरंचना है जिसकी क्रियाविधि और व्याधियों की सम्पूर्ण जानकारी का दावा भी मेडिकल साइंस नहीं करता। केवल उपलब्ध मेडिकल ज्ञान के आधार पर इलाज करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास भर किया जा सकता है, इसमें गलतियों की संभावना अंतर्निहित होती है जिसमें किसी का दोष नही होता और इन परिस्थितियों में चिकित्सकों को हिंसा या कानूनी कार्यवाहियों का सामना करना पड़ता है जो कतई उचित नही है।

मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र चौधरी ने सभी चिकित्सकों और जनता को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सक सामान्यतया किसी मरीज का बुरा नही करना चाहता और अपनी और से सभी मरीजो को स्वस्थ करने का ही प्रयास करता है और रोगी भी चिकित्सालयों में इलाज कराने ही आता है, लड़ने नही आता किन्तु दोनों के मध्य विश्वास की कमी कहीं न कहीं विवाद का कारण है, इसको दूर करने का प्रयास दोनों ही ओर से किया जाना आवश्यक है। सिटी ब्रांच उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर जनता की चिकित्सको का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सिटी ब्रांच संयुक्त सचिव डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अनिता सिंहडॉ. लोकेश गुप्ताडॉ. योगेंद्र तनेजाडॉ. हिमांशु दाधीचडॉ. विष्णु गांधीडॉ. एसपी स्वामी, डॉ. नीरज अरोड़ा सहित अनेक चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गहलोत सरकार ने इस कांग्रेस नेत्री को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular