बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वाहनों पर डीजे साउंड लगाकर बजाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत लूनकरणसर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो पिकअप वाहन मय डीजे साउंड सीज कर दिए हैं। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने निर्देश दिए थे कि किसी भी वाहन पर डीजे लगाकर बजाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
एसपी गौतम के निर्देशों की पालना में लूनकरणसर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान पिकअप पर डीजे सिस्टम लगा होना पाया जाने पर वाहन को रोक कर कागजात चैक किये तो कागजात नहीं मिले जिस पर पिकअप को धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया व डीजे सिस्टम को पिकअप गाडी से डिस्मेंटल कर हटाया गया।