










बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर को इन दिनों न जाने किसकी नजर लग गई है। आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। हादसों के इस दौर में और हादसे न हो इसके रोकथाम के ठोस इंतजाम फिलहाल होते नजर नहीं आ रहे। इसी बीच नगर निगम के उप महापौर अशोक आचार्य ने आमजन को आगाह किया है कि श्रीरामसर रोड की तरफ आते समय सावधानी रखें। यहां सीसी सड़क से सटे नाले की दीवार ध्वस्त हो गई है। यही नहीं, सड़क के नीचे भी थोथ है, ऐसे में वो कभी भी ध्वस्त हो सकती है। उप महापौर आचार्य ने नाले की टूटी हुई दीवार के फोटो भी भेजे हैं।
गौरतलब है कि शहर के अंदरुनी क्षेत्रों से होते हुए श्रीरामसर से गुजरता यह गंदा नाला वर्षों पहले बना था। अब यह जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। नाले को दुरूस्त कराने के लिए उप महापौर अशोक आचार्य पिछले काफी समय से मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन मौके पर काम शुरू नहीं हो पा रहा। ताजा हालात देखें तो श्रीरामसर रोड पर आमजन की आवाजाही दिनभर लगी रहती है। श्रीरामसर, सुजानदेसर सहित अन्य क्षेत्रों को शहर से जोडऩे वाली इस महत्वपूर्ण सड़क पर नाले की दुर्दशा ऐसी होने से यहां हर समय हादसा होने की आशंका बन गई है। क्षेत्र के लोग भी संभावित हादसों को लेकर भयाक्रांत हैं।





