बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की श्रीगंगानगर चौकी ने गुरुवार को बॉर्डर होमगार्ड के प्लाटून कमांडर काशीराम पुत्र पूर्णराम को दस हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के एएसपी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि परिवादी बॉर्डर होमगार्ड भूपेन्द्र सिंह की शिकायत की पर यह कार्रवाई की गई है। दबोचे गए प्लाटून कमांडर पर आरोप है कि उसने परिवादी को दो माह के लिए ड्यूटी पर लेने के लिए घूस की डिमांड की थी। शिकायत का सत्यापन होने के बाद प्लाटून कमांडर काशीराम को दस हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। घूस की राशि आरोपी के पेंट की जेब से बरामद की गई। ब्यूरो उसके ठिकानों की तलाशी लेने की कार्रवाई में जुटा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि हाल में ब्यूरो की श्रीगंगानगर चौकी ने महाजन थाने की जैतपुर पुलिस चौकी के तीन पुलिसकर्मियों को भी घूस के आरोप में गिरफ्तार किया था।