Wednesday, April 17, 2024
Homeबीकानेरविश्वविद्यालय की छत पर मिले हिरण के अवशेष, शिकार की आशंका

विश्वविद्यालय की छत पर मिले हिरण के अवशेष, शिकार की आशंका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के अकादमिक भवन की छत पर मृत हिरण के अवशेष मिलने की घटना सामने आई है। छत पर हिरण की टांगें और सिर मिलने की सूचना के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारी, पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष विजयपाल डेलु व शिवराज बिश्नोई ने हिरण का शिकार होने की आशंका जताते हुए मौके पर एफ.एस.एल. टीम को बुलाने की मांग की है।

घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार सुबह यह खबर सामने आई थी कि विश्वविद्यालय की छत पर हिरण के अवशेष पड़े हैं। इस पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिलाध्यक्ष विजयपाल डेलु सहित अन्य जीव प्रेमी मौके पर पहुंच गई। इसकी सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हिरण के अवशेष छत पर कैसे आए, इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा, फिलहाल शिकार होने की आशंका के मद्देनजर जीवप्रेमी एफएसएल से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। भाजपा नेता शिवराज बिश्नोई ने इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भगीरथ सिंह से बातचीत की है। कुलपति ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

जेल में मोबाइल से चला रहे थे ‘खेल’, पकड़े गए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular