Tuesday, April 23, 2024
Homeबीकानेरदेश परंपरा और संस्कृति से चलेगा, पाश्चात्य कानून-नियमों से नहीं : भाटी

देश परंपरा और संस्कृति से चलेगा, पाश्चात्य कानून-नियमों से नहीं : भाटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का कहना है कि देश प्राचीन सामाजिक व्यवस्था, संस्कृति और परंपरा से ही सुगम तरीके से चल सकता है। पाश्चात्य कानून-नियमों से देश को चलाने की कोशिश विफल साबित हो रही है।

भाटी ने यह बात रविवार को ‘अभय इंडिया’ से संक्षिप्त बातचीत में कही। भाटी ने मकर संक्रांति पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी तथा निकटवर्ती कोडमडेसर के पास स्थित फार्म हाउस ‘मधुबन’ में पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। इस दौरान पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, नरेन्द्र आचार्य कई अन्य लोगों ने भी उनके साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व भाटी पिछले लंबे समय से प्राचीन सामाजिक व्यवस्था की वकालत करते हुए अंग्रेजों के जमाने में बनाए गए कानूनों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। उनका मानना है कि हमारे पूर्वजों ने जो हमें व्यवस्था सौंपी थी, उन्हें हमने भुलाकर बड़ी भूल कर दी है। समाज में वर्तमान में फैली अराजकता इसी की देन है। भाटी ने हाल में प्रदेश सरकार की नौकरशाही की लेटलतीफी को लेकर भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र भेजे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular