








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक अछूते रहे बीकानेर में अब एक साथ कोरोना पॉजीटिव के दो मामले सामने आ गए हैं। बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज में देर रात तक चली 56 सैंपल की जांच में दो लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं, हालांकि इनकी दुबारा जांच कराई जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया दो मरीज पॉजीटिव मिले हैं, लेकिन इनके साथ रहे कुछ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, इसलिए इन पॉजीटिव आए दोनों की दुबारा जांच कराई जाएगी। जिन दो की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं उनमें एक की उम्र 29 साल और एक अन्य की उम्र 38 साल है। बताया जा रहा है ये त्रिपुरा के रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि बीकानेर में पहले से ही चूरू के सात कोरोना पॉजीटिव का उपचार चल रहा है। इसके साथ ही यहां उपचाराधीन कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या अब नौ हो गई है।





