








बीकानेर abhayindia.com विश्वव्यापी स्तर पर फैले कोरोना के संक्रमण से बीकानेर जिला पिछले सप्ताहभर पहले तक पूरी तरह सुरक्षित था, प्रशासन और पुलिस की सख्ताई से लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराई जा रही थी, लेकिन मरकज से निकले तबलीगी जमात ने बीकानेर को कोरोना वायरस के नए खतरे की तरफ धकेल दिया है।
जानकारी में रहे कि बीते चौबीस घंटों के अंतराल में बीकानेर शहर में तब्लीगी जमात के दौरान कोरोना पोजिटिव सामने आ चुके हैं। इनके संपर्क में आई लुहारों की मस्जिद क्षेत्र की महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। तबलीगी समाज के जुड़े लोगों के शहर में अलग-अलग लोगों के संपर्क में आने के कारण स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है।
Curfew In Bikaner : अब इन इलाकों में भी रहेगी सख्ती, सिस्टम ने जारी किया ये आदेश…
विभाग द्वारा इन लोगों की पहचान कर इनकी जांच करना बड़ी चुनौती बन गया है। लगातार जिस तरह से इन लोगों के पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है उससे तो आने वाले समय में मरीजों की संख्या और तेजी से बढ़ सकती है। इसलिये हाईअलर्ट मोड़ में आये प्रशासन और पुलिस ने कफ्र्यू का दायरा भी बढ गया है।
राजस्थान : पात्र परिवारों को 1000 रुपये के बाद अब मिलेंगे 1500 रुपये और …
स्वास्थ्य विभाग ने युद्धस्तर पर इन क्षेत्रों के लोगों की स्क्रीनिंग का काम शुरू किया। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक 300 टीमों ने 9637 घरों का सर्वे कर 78 हजार 565 लोगों की स्क्रीनिंग की, जिसमें से 392 सामान्य सर्दी-जुकाम से पीडि़त पाए गए।
राजस्थान के 17 जिलों में कोरोना पॉजीटिव के मामले, किन जिलों में कितने मामले, देखें रिपोर्ट…
इधर, जिले में कोरोना संक्रमण फैलने की आंशका से एसपी मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते चौबीस घंटों के अंतराल में ढाई से ज्यादा कोरोना संदिग्धों को आईसोलेशन में भिजवाया गया है। माहौल खौफजदा होने के कारण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक भी मीडिया को सही रिपोर्ट देने तक से कतरा रहे हैं।
बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव महिला की मौत, परिवार के 25 सदस्य की हो रही जांच…





