Thursday, May 9, 2024
HometrendingCurfew In Bikaner : बाजार रहा सूना, बैंक के आगे लगी रही कतारें...

Curfew In Bikaner : बाजार रहा सूना, बैंक के आगे लगी रही कतारें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकनेर abhayindia.com लॉकडाउन के चलते शहर में किराणे की दुकानें खुली होने के बावजूद शनिवार बाजार सूना रहा। हालांकि फड़ बाजार, कोटगेट और कोतवाली इलाकों में शुक्रवार से कफ्र्यू के बाद माहौल में सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन कफ्र्यू के बाहरी इलाकों में किरानों, दूध और दवाईयों की दुकाने खुली है, लेकिन सरकार की ओर बैंक खातो में अनुग्रह राशि जमा होने से अब बैंक के आगे कतार लग रही है।

जानकारी में रहे कि लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोजी से वंचित लोगों, सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी, बीपीएल व श्रमिकों के खातों में सरकार की ओर से 1 हजार की अनुग्रह राशि जमा करवाई गई। इनके खातों में राशि जमा होने के बाद पेंशनधारी व श्रमिक राशि को निकालने के लिए बैंक पहुंच रहे है। लोगों के एक साथ पहुंचने से बैंकों के बाहर लोगों की कतार लग रही है। हालांकि बैंक प्रशासन की ओर से सोशियल डिस्टेसिंग रखकर लोगों को बैंक में प्रवेश दिया जा रहा है। शहर में कईएम रोड़, दाऊजी रोड़, जस्सूसर गेट समेत गंगाशहर-भीनासर इलाकों में शनिवार को तीसरे दिन भी बैंकों के बाहर कतारें लगी हुई थी।

Corona IN Bikaner : मरकज कहीं बढ़ा न दें बीकानेर में कोरोना की रफ्तार…!

दुकानदारों ने चस्पा की रेट लिस्ट

किराणे की दुकानों पर कालाबाजारी व निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली रोकने के लिए प्रशासन ने दुकानों के आगे रेट लिस्ट लगाने के आदेश जारी किए। आदेश जारी होने के बाद कुछ दुकानदारों ने रेट लिस्ट चस्पा की। जानकारी में रहे कि पिछले दिनों प्रशासन ने दो-तीन दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली पर कार्रवाई कर दुकानों को सीज किया। कार्रवाई के बाद दुकानदारों ने रेट लिस्टे चस्पा कर दी। प्रशासन ने दुकानदारों को दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करने, सोशियल डिस्टेसिंग के लिए दुकानों के आगे घेरे बनाने, रेट लिस्ट के हिसाब से ही बिल बनाने, एक बार में एक ही व्यक्ति को सामान देने व समय के अनुसार दुकान खोलने की हिदायत दे रखी है।

Curfew In Bikaner : अब इन इलाकों में भी रहेगी सख्‍ती, सिस्‍टम ने जारी किया ये आदेश…

राजस्थान : पात्र परिवारों को 1000 रुपये के बाद अब मिलेंगे 1500 रुपये और …

राजस्‍थान के 17 जिलों में कोरोना पॉजीटिव के मामले, किन जिलों में कितने मामले, देखें रिपोर्ट…

बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव महिला की मौत, परिवार के 25 सदस्‍य की हो रही जांच…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular