








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को लेकर आज शाम एक अच्छी खबर (Good News) आई है। इसे बीकानेर के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की बडी उपलब्धि माना जा रहा है। इससे पहले यहां की टीम चूरू से आए दस मरीजों को भी कोरोना से राहत दिला चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने Abhay india को बताया कि तीन मरीजों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। इनमें दो मरीज बाहर से जमाती हैं, जबकि एक अन्य मरीज लुहारों की मस्जिद क्षेत्र में हुई महिला की मौत के परिवार से हैं।
आपको बता दें कि आज देर रात तक करीब चालीस से ज्यादा मरीजों की जांच रिपोर्ट भी आनी है। बहरहाल, बीकानेर में अब तक 34 पॉजीटिव केस सामने आए हैं।
Corona Positive Case In Bikaner बीकानेर में नए 8 केस में कोई डॉक्टर नहीं, डॉ. कोचर ने की पुष्टि…
बीकानेर में बिजली के बिल जमा करने के लिए BkESL को मिली मोबाइल वैन की अनुमति…





