Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : संकट की घड़ी में जाम्भाणी साहित्य अकादमी ने पी.एम. केयर...

बीकानेर : संकट की घड़ी में जाम्भाणी साहित्य अकादमी ने पी.एम. केयर फण्ड के लिये दिए दो लाख रूपये

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना महामारी से उपजी इस संकट की घड़ी में जहाँ अनेक व्यवसायिक, धार्मिक, सामाजिक संगठन बढ़ चढ़कर सरकार का सहयोग कर रहे हैं, वहीँ साहित्यिक संस्थाएं भी इस कार्य में पीछे नहीं है।सहयोग की इस कड़ी में बीकानेर व्यास कालोनी स्थित जाम्भाणी साहित्य अकादमी ने पी.एम. केयर फण्ड के लिये दो लाख रूपये का चेक रविवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को सौंपा।

अकादमी की संरक्षक डॉ सरस्वती बिश्नोई ने बताया कि जाम्भाणी साहित्य अकादमी एक राष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक संस्था है, जिसका मुख्य उद्देश्य गुरु जम्भेश्वर जी की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करना है। गुरु जम्भेश्वर जी ने मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म माना था।

बीकानेर में बिजली के बिल जमा करने के लिए BkESL को मिली मोबाइल वैन की अनुमति…

गुरु जी ने 500 वर्ष पूर्व ही हमें पर्यावरण व जीव जन्तुओं की रक्षा और स्वच्छता का सन्देश दिया था। यदि विश्व ने गुरु जम्भेश्वर जी की शिक्षाओं को अपनाया होता तो ऐसी भयावह महामारी का सामना न करना पड़ता। अकादमी अध्यक्ष स्वामी कृष्णनन्द आचार्य, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बनवारी लाल साहू व महासचिव डॉ सुरेंद्र कुमार खीचड़ ने अपने सन्देश में कहा कि सभी के सहयोग से ही इस महामारी को परास्त किया जा सकता है।

राजस्थान : नाबालिग की मौत का प्रदेश में पहला मामला, 13 साल की …

अकादमी उपाध्यक्ष डॉ इंद्रा बिश्नोई ने कहा कि अकादमी इस संकट की घड़ी में राष्ट्र के साथ खड़ी है। अकादमी अपने स्तर पर सोशल मीडिया आदि माध्यमों से जनता को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक कर रही है। अकादमी सदस्य राजाराम धारणिया ने आह्वान किया कि यह समय जरूरतमन्दों को सहयोग का है इसलिये सभी बढ़ चढ़कर सहयोग करे। अकादमी के विशेष आमन्त्रित सदस्य देवेन्द्र बिश्नोई आई.पी.एस. ने जनता से अपील की कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें, यही इस समय सबसे बड़ा सहयोग है।

Curfew In Bikaner : एक पॉजीटिव मरीज मिलने के साथ ही गंगाशहर में कर्फ्यू…

इस अवसर पर अकादमी उपाध्यक्ष डॉ कृष्णलाल बिश्नोई ,सदस्य बी आर डेलू ,डॉ लालचन्द बिश्नोई, डॉ बी एल बिश्नोई, सोहनराम सिहाग आर.पी.एस., डॉ ओमप्रकाश भादू , ओम बोला एडवोकेट, हंसराज पटवारी, बुद्धराम सहारन ,शिवराज खीचड़, कृष्णलाल खीचड़ ,सोहनलाल ईशरवाल, डॉ हरिराम सियाग उपस्थित थे । सभी ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोनो से निपटने को लेकर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की ।

Corona In Bikaner बीकानेर में आज की अच्‍छी खबर, 11 नेगेटिव…

बीकानेर : जमादार को सफाई के लिए फोन किया तो सुननी पड़ी गालियां, ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular