Thursday, May 9, 2024
Hometrendingबीकानेर में बिजली के बिल जमा करने के लिए BkESL को मिली...

बीकानेर में बिजली के बिल जमा करने के लिए BkESL को मिली मोबाइल वैन की अनुमति…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला प्रशासन से शहर में बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए BkESL को केश मोबाइल वेन की अनुमति मिल गई है।

BkESL के COO शान्तनु भट्टाचार्य ने बताया कि प्रशासन से अनुमति लेकर कंपनी ने बिजली के बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं के घरों के निकट ही मोबाइल वैन की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। सोमवार को उपखण्ड D-1 के नत्थूसर गेट क्षेत्र में सुबह 9:30 से दोपहर एक बजे तक वेन उपलब्ध रहेगी।

Bikaner Lockdown से BkESL को दोहरी मार, बीकानेर में बढ़ गई बिजली चोरी, अब ये खतरा…

बीकेईएसएल ने बिल भरने के लिए जारी की ये सरल प्रक्रिया…

राजस्थान : नाबालिग की मौत का प्रदेश में पहला मामला, 13 साल की …

इसी तरह इसी उपखण्ड के जनता प्याऊ व श्रीरामसर रोड क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मोबाइल वैन खड़ी रहेगी। उपभोक्ता अपने घर के पास उपलब्ध मोबाइल वैन में नकद राशि में बिल का भुगतान कर सकते हैं। मोबाइल वैन के साथ ARO भी उपलब्ध रहेंगे।

Curfew In Bikaner : एक पॉजीटिव मरीज मिलने के साथ ही गंगाशहर में कर्फ्यू…

जिससे किसी उपभोक्ता को बिल सम्बन्धित कोई दिक्कत है तो उसका मौके पर ही समाधान किया जा सके। वेन के साथ अन्य कर्मचारियों के साथ सुरक्षाकर्मी भी रहेंगे जिससे सोशल डिस्टें सिंग का पूरा ध्यान रखा जा सके।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular