Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingकांग्रेस 16 शहरों में करेगी ‘जय हिंद सभाएं’, राजस्‍थान के चार नेताओं...

कांग्रेस 16 शहरों में करेगी ‘जय हिंद सभाएं’, राजस्‍थान के चार नेताओं को मिली अहम जिम्‍मेदारी

AdAdAdAdAdAd

नई दिल्‍ली Abhayindia.com कांग्रेस पार्टी भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और सम्मान को देशभर में जन-जन तक पहुंचाने के लिए “जय हिंद सभाएं” शुरू करने जा रही है। कांग्रेस का यह अभियान 24 से 31 मई तक देश के 16 प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा। इन सभाओं के माध्‍यम से पार्टी न केवल सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करेगी, बल्कि सरकार से सुरक्षा चूक और हालिया आतंकवादी घटनाओं पर जवाबदेही की मांग भी करेगी। सभाओं में केवल राजनीतिक नेता ही नहीं, बल्कि सेना के पूर्व अधिकारी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता भी भाग लेंगे।

कांग्रेस का कहना है कि सेना के जवानों की शहादत का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, लेकिन सरकार को सुरक्षा में हुई विफलताओं का जवाब देना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहलगाम जैसा हमला, जहां आतंकियों ने एक-एक कर आम नागरिकों को निशाना बनाया, यह सुरक्षा की नाकामी को दर्शाता है। कांग्रेस का उद्देश्य है कि इन सभाओं के जरिए देश में राष्ट्रवाद की एक सकारात्मक और समावेशी भावना को बढ़ावा दिया जाए, सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया जाए और देशवासियों को सैनिकों के बलिदानों की अहमियत समझाई जाए।

कांग्रेस ने देश के 16 शहरों में ‘जय हिंद सभाओं’ के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इनमें चार नेता राजस्थान से हैं।

यहां देखें, किन्‍हें मिली जिम्‍मेदारी...

बाड़मेर : रणदीप सुरजेवाला

बेंगलुरु : केसी वेणुगोपाल

शिमला : अजय माकन

जबलपुर : भूपेश बघेल

मुजफ्फरपुर : गौरव गोगोई

पुणे : पवन खेड़ा

भुवनेश्वर : दीपेंद्र हुड्डा

पठानकोट : कन्हैया कुमार

गोवा : कर्नल रोहित चौधरी

कोचीन : अनुमा आचार्या

दिल्ली : अशोक गहलोत

चंडीगढ़ : सचिन पायलट

गुवाहाटी : भंवर जितेन्द्र सिंह

हल्द्वानी : हरीश चौधरी

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!