बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट सोमवार को यहां लोकप्रिय नेता एवं पूर्व महापौर स्व. भवानी शंकर शर्मा के निवास पर जाकर उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और परिजनों को हिम्मत बंधाई। पायलट ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस को भवानी भाई सरीखे निष्ठावान कार्यकर्ताओं और नेताओं की जरूरत है। पायलट अपने बीकानेर दौरे पर व्यस्ततम कार्यक्रम में से समय निकाल कर साले की होली स्थित भवानी भाई के निवास पर पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी और पूर्व सांसद शंकर पन्नू ने प्रदेशाध्यक्ष पायलट को भवानी भाई की ओर से पार्टी को दिए गए योगदान के बारे जानकारी देते हुए बताया कि विरोधी भी उनकी शालीनता के कायल थे। वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा, हीरालाल हर्ष और राजकुमार किराड़ू आदि ने स्व. शर्मा को गांधीवादी और सभी वर्गों में लोकप्रिय नेता बताया और कहा कि उन्होंने कांग्रेस में युवा पीढ़ी की नई पौध तैयार की। इस पर पायलट ने बताया कि वर्तमान समय में ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ नेताओं की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश कांग्रेस महासचिव पवन गोदारा, प्रदेश सचिव जिया उर रहमान, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार, पूर्व पार्षद अरविंद मिढ्ढ़ा, गोपाल पुरोहित और प्रेमरतन जोशी आदि मौजूद थे।