सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की तलाश तेज कर दी है। इसी क्रम में बीकानेर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की तलाश के लिए पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली के पंजाब भवन में बैठक रखी। इसमें प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नेताओं से एक-एक करके बंद कमरे में न केवल रायशुमारी की, बल्कि जिस उम्मीदवार का वे टिकट के लिए समर्थन कर रहे हैं, उनकी जीत का आधार भी जाना।
उम्मीदवार चयन को लेकर हुई इस अहम् बैठक में बीकानेर के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद, कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, भंवरसिंह भाटी, विधायक गोविंदराम मेघवाल, रामेश्वर डूडी, वीरेन्द्र बेनीवाल, मंगलाराम गोदारा, महेन्द्र गहलोत सहित 15 नेता शामिल हुए। इन सभी ने अपनी-अपनी पसंद के उम्मीदवारों के नाम जीत के आधार के साथ रखे।
पार्टी सूत्रों की मानें तो इनमें से गोविंदराम मेघवाल, वीरेन्द्र बेनीवाल और मंगलाराम गोदारा ने एक स्वर में एक ही उम्मीदवार का नाम सुझाया। इसमें एक विधायक पुत्री का नाम भी शामिल था। बैठक में रायशुमारी के दौरान विकल्प के तौर पर दूसरे व तीसरे नाम भी जाने गए। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल नहीं थे।
आपको बता दें कि बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल दो बार चुनाव जीत चुके है। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के शंकर पन्नू को वोटों के बड़े अंतर से हराया था। अबकी बार भी वे भाजपा के मजबूत उम्मीदवार के रूप में खड़े नजर आ रहे हैं, हालांकि उन्हें अपनी ही पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। बहरहाल, कांग्रेस अर्जुनराम मेघवाल को तगड़ी चुनौती देने के लिए कोई मजबूत चेहरा तलाशने में जुटी है। इसी के चलते पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र के दिग्गज नेताओं से बंद कमरों में अलग-अलग रायशुमारी का दौर शुरू कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अर्जुनराम मेघवाल को चुनौती देने के लिए कौनसा चेहरा उभर कर सामने आता है।
राजस्थान बॉर्डर : सरहद पर डटे ग्रामीण, बोले- न हारे हैं, ना ही हारेंगे
पुलवामा अटैक : फर्जी बयान पर फंसीं तारक मेहता की ये एक्ट्रेस ‘बबीता’
भारत के जवाबी अटैक से बौखलाया पाक, कहा- भारत को सरप्राइज देंगे