





बीकानेर abhayindia.com पेट्रोल व डीजल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के विरोध मे शनिवार को प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ के आव्हान पर कांग्रेसजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए गाँधी पार्क में गाँधी प्रतिमा के सामने बैठ कर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम माँग पत्र सौंपा।
इस अवसर पर पीसीसी सचिव जिय़ा उर रहमान आरिफ ने कहा कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे आमजन मे रोष व्याप्त हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहाँ कच्चे तेल की कीमतें पिछले कुछ वर्षों से लगातार घट रही है। इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने तेल की कीमतों को कम करने की बजाए बढ़ाया हैं जिससे लोगो की तकलीफे बढ़ी हैं। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों मे बढ़ोतरी के कारण महँगाई भी बाद रही हैं।
बीकानेर में अपराधियों से आहत शराब कारोबारियों ने दी ठेके बंद रखने की चेतावनी
ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा व सुमित कोचर ने कहा कि देश की जनता एक ओर जहाँ कोविड-19 से परेशान हैं तो वही दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों ने देश की जनता को परेशान कर रखा हैं लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही। विरोध प्रदर्शन मे जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. पी. के. सरीन, जिला काँग्रेस सचिव राहुल जादुसंगत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सांगीलाल वर्मा, चन्दन जयपाल शामिल रहे।
जासूसी मामले में विकास और चिमनलाल का नेटवर्क भेद रही खुफिया एजेंसियां
कैलाश खेऱ, अनु मलिक, शंकर महादेवन और निकिता के गाए गीत को बीकानेर के आसिफ ने संगीत से सजाया
कार्मिकों और नेताओं के बीच चल रहा एफआईआर का “खेल”, अब पार्षदपति ने कार्मिक के खिलाफ कराया केस
बीकानेर : धामू भवन मेडिकल स्टोर से पारीक रेडियो सेन्टर जेल रोड तक क्षेत्र में हटा कर्फ्यू
बीकानेर : कोरोना योद्धा सीएमएचओ डॉ. मीणा का सम्मान





