Thursday, January 16, 2025
Hometrendingनशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कलक्टर ने किया आह्वान

नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कलक्टर ने किया आह्वान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि नशाखोरी, व्यसन अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाएं और जागरूक नागरिक आम लोगों में जनचेतना के लिए कार्य करें। जन चेतना से ही सामाजिक बुराइयां कुरीतियां दूर होगी तथा बीकानेर स्वच्छ सुन्दर बन सकेगा।

कुमार पाल गौतम गुरुवार को अपने कक्ष में सामाजिक कार्यकर्ता कला शिक्षक भूरमल सोनी, राजकुमार पांडिया प्रणाम सोनी की ओर से जन जागृति के विविध विषयों के पोस्टर के विमोचन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जन जागृति के इन पोस्टरों को बहुतायत संख्या में प्रकाशित करवाकर प्रमुख स्थानोंं पर लगाया जाए तथा जगहजगह प्रदर्शनी के माध्यम से रचनात्मक सृजनात्मक कार्य किया जाए। 

कलक्टर ने धूम्रपान छोड़ो, आयु बढाओ, शराब स्वास्थ्य को बिगाड़ती है, बचो नशे से, जीवन जीओ बड़े मजे से, खांसी को हंसी में बदलिए, शराब स्वास्थ्य को बिगाड़ती है, सोचो समझोआदि स्लोग्नों के चित्रांकन शब्दांकन की तारीफ की। उन्होंने कहा किमेरा बीकाणा, व्यसन मुक्त बीकाणा पोस्टरों  की सीरीज में आमजन को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी करवाना अपने आप में समाज सेवा का अनूठा कार्य है। 

कला शिक्षक भूरमल सोनी ने बताया कि पोस्टरों में लीवर कैंसर, दमा, खांसी, जैसी गंभीर बीमारियों से बचने परहेज रखकर संतुलित, सदाचारी जीवन जीने की प्रेरणा दी गई है। इनमें महात्मा गांधी, गुरु नानक देव, भगवान महावीर के आदर्श वाक्य अंकित किए गए है। नशा व्यसन से शारीरिक मानसिक सामाजिक प्रभावों की भी जानकारी दी गई है। इन पोस्टरोंं के माध्यम से आमजन में बढ़ते नशे के रूझान को मिटाने के लिए तम्बाकू नशे बचाने के लिए जन जागृति के माध्यम से प्रयास किए जाएंगे।  इन पोस्टरों को स्कूल, महाविद्यालय, सार्वजनक स्थानों पर प्रदर्शित कर युवा पीढ़ी को जागृत किया जाएगा।

आतंकी हमले से बीकानेर में भी उबाल, बॉर्डर पर अलर्ट

सेना को पूरी छूट, शहीदों की एक-एक बूंद की कीमत लेकर रहेंगे : मोदी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular