बीकानेर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना के क्रम में बीकानेर पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध नगदी सहित एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। इससे पहले भी पुलिस ने हवाला के संदेह में एक अन्य कार्यवाही में लाखों रुपए जब्त किए थे। इससे जाहिर है कि बीकानेर हवाला कारोबार का बड़ा हब बन गया है।
डीएसटी और सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक व्यक्ति से लगभग 18,50,000 रुपए नगदी जप्त की गई है। जब्त की गई राशि के हवाला की होने की आशंका जताई जा रही है। यह कार्रवाई सदर थाना इलाके में भुट्टा चौराहे के आसपास की गई है। जहां पुलिस ने बज्जू निवासी मनोहरलाल से करीब 18,50,000 रुपए नगदी जब्त की है।
पुलिस टीम ने मनोहरलाल से इस राशि के संबंध में पूछताछ की तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। वंही कार्रवाई के संबंध में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित किया है। सूचना मिलने पर आयकर विभाग के अधिकारी सदर थाने में पहुंच गए। इस कार्रवाई में डीएसटी के छापेमार कांस्टेबल लखविंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 57 लाख रुपए सहित एक व्यक्ति हिरासत में, हवाला का संदेह