Sunday, April 28, 2024
Hometrendingकोचिंग इंस्टीट्यूट व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को अन्यत्र जगह मिलेगी भूमि

कोचिंग इंस्टीट्यूट व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को अन्यत्र जगह मिलेगी भूमि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) शहर की आवासीय कॉलोनियों में चल रहे कोचिंग इंस्टीट्यूट अन्य शैक्षणिक संस्थानों को अन्यत्र भूमि उपलब्ध करवा कर स्थानान्तरित किया जाएगा। 

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में कोचिंग संचालकों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। जिला कलक्टर ने कहा कि यदि मई के अंत तक रिहायशी इलाकों में चल रहे संस्थानों को शिफ्ट नहीं किया गया तो सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्रों में चल रहे कोचिंग इंस्टीट्यूट और अन्य शैक्षणिक संस्थान नियम विरूद्ध है। नगर विकास न्यास द्वारा इन संस्थानों को व्यावसायिक उद्देश्य के लिए अन्यत्र स्थान पर भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोचिंग संचालक यूआईटी के साथ समन्वय कर उचित जगह चिन्हित कर लें। लैंड आईटीफिकेशन के बाद ऑक्शन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन संचालकों को ऑक्शन प्रक्रिया के बाद उस स्थान पर भवन निर्माण की स्वीकृति पट्टे के साथ ही दे दी जाएगी।

जिला कलक्टर ने कहा कि यदि मई के अंत तक रिहायशी इलाकों में चल रहे संस्थानों को शिफ्ट नहीं किया गया तो सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। गौतम ने कहा कि इन संस्थाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि सत्र के बीच इन विद्यार्थियों को डिस्टर्ब नहीं होना पड़े। परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली है, इस दौरान विद्यार्थियों को किसी तरह से डिस्टर्ब करें। संचालक जमीन ऑक्शन में हिस्सा लेकर बीस दिन में कार्यवाही शुरू करें। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव उपस्थित थे।

राजस्थान बॉर्डर : सरहद पर डटे ग्रामीण, बोले- न हारे हैं, ना ही हारेंगे

राजस्थान बॉर्डर : वायु सेना हाईअलर्ट, …तो दुश्मन का विमान हवा में ही उड़ा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular