







बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के छह सितम्बर को बीकानेर आगमन के मद्देनजर किसानों ने भी विरोध के स्वर बुलंद करने शुरू कर दिए हैं। चार में से दो समूह में सिंचाई पानी की मांग को लेकर खाजूवाला क्षेत्र के किसानों ने घेराव और विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया है।
खाजूवाला के ग्राम पंचायत भवन में क्षेत्र के किसानों की हुई सभा में यह निर्णय हुआ। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि 5 सितंबर सिंचाई पानी चलाने कि मांग को लेकर खाजूवाला उपखण्ड कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही मुख्य बजार में रैली भी निकाली जाएगी। पूर्व संसदीय सचिव मेघवाल ने कहा कि भाजपा कि सरकार बने पांच वर्ष हो गए हैं, लेकिन इस सरकार से पूरे प्रदेश कि आम जनता दुखी है। कितने दुख कि बात है है कि पौंग डैम में 1370 फीट पानी होने के बावजूद भी किसानों का जो एक माह पूर्व चार में से एक समूह नहर चलाने का रेगुलेशन बनाकर किसानों के साथ धोखा किया गया, जबकि वास्तविकता यह है कि पौंग डैम में 1260 फीट पानी था। इस वक्त भी किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी आ गया। आज 1370 फीट पानी मौजूद है। हिमाचल में भारी वर्षा 40 सालों का रिकार्ड टूटा है। इसके बावजूद खाजूवाला विधानसभा में फस्र्ट स्टेज व सैकेंड स्टेज में 40 दिनों से सिंचाई की बारी देकर किसानों के साथ भारी धोखा किया गया है।
पूर्व संसदीय सचिव मेघवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की मूंग, मूंगफली, ग्वार की फसल पानी के अभाव में नष्ट हो रही है, दूसरी तरफ सीएम वसुंधरा राजे पूरे राजस्थान में गौरव यात्रा निकाल रही है, जबकि राजस्थान में सैकड़ों किसान कर्जे से डूब कर आत्महत्या कर चुके हैं। पानी के अभाव में फसलें नष्ट हो रही हैं, केसीसी का ब्याज बढ़ा दिया गया है, पूरी बिजली भी नहीं मिल रही है। डिमांड नोट भरे 6 माह से ज्यादा हो गये उसके बावजूद विद्युत कनेक्शन नहीं हो रहे हैं। डीजल और पेट्रोल के भाव बढते जा रहे हैं, जबकि फसलों के दाम घटते जा रहे हैं। किसानों कि आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। फिर भी मौजूदा सरकार झूठी गौरव गाथा सुना रही है। इसके चलते किसानों में तीव्र रोष है।
सभा में सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, मदन गोदारा, पृथ्वीराज झोरड़, किशन बिश्नोई, दलीप बोला, देवेन्द्र धरतवाल, हंसराज मंडा, मुसे खां दइया, पदमाराम चौहान, रामेश्वर गोदारा, रामरतन कूकणा, सतीश मेघवाल, अल्ला रखा, सुभान खां, अमीन खां, लालू खां, मुले खां, सुखराम कोकर, धर्मपाल डेलू, रामकुमार गोदारा, ताखरसिंह, रामकुमार तेतरवाल, मनीराम मीणा, ओमप्रकाश सरपंच, करीम खां, शरीफ बलोच, फलकु खां, भारूराम तर्ड, रामेश्वर बिश्नोई, खलील बलोच, बजरंग बिश्नोई, रामप्रताप बिश्नोई, दौलतराम मेघवाल, कालू भाटी, दानाराम मेघवाल, पूर्णसिंह, भंवर नायक, आनंद पारीक, गनी खां, सहीराम, जयपाल आदि उपस्थित थे।
Attachments area
|
|
|





