








जयपुर Abhayindia.com प्रशासन गांवों के संग और शहरों के संग अभियान की प्रगति रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुश नहीं है। इसे देखते हुए खुद सीएम अब शिविरों का जायजा लेने निकल पड़े हैं। इसी क्रम में अब वे एक बार फिर जिला कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्तों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं। सीएम गहलोत संभवत: इसी सप्ताह कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्तों के साथ समीक्षा बैठक करके जिलेवार प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान का रिपोर्ट कार्ड लेंगे।
आपको बता दें कि शिविरों में जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने की शिकायतें लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच रही हैं। कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी लगातार इसकी शिकायतें मुख्यमंत्री से कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिला कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्तों के साथ बैठक करके उन्हें सख्त निर्देश देंगे। अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों खिलाफ भी सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए जा सकते हैं। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तमाम विधायकों और मंत्रियों को भी साफ निर्देश दे दिया है कि वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर ज्यादा से ज्यादा समय शिविरों का जायजा लेने में लगाएं। आपको बता दें कि 29 अक्टूबर को भी मुख्यमंत्री ने चार जिलों का दौरा किया था। सीएम ने बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़, चूरू जिले की बीदासर, सीकर के फतेहपुर और जयपुर के शाहपुरा का दौरा कर शिविरों का जायजा लेकर कामकाज की रिपोर्ट ली थी।
बीकानेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रगति से कलक्टर नाखुश, ये दिए निर्देश…
बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान से जुड़े सभी विभागीय अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें, जिससे आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता में कर रहे थे। उन्होंने अभियान की अब तक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शिविरों में मौजूद रहकर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को आवारा पशुओं की धरपकड़ तथा पॉलिथीन जब्ती अभियान में और अधिक गति लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों के मध्यनजर नगर निगम द्वारा फोगिंग नियमित रूप से की जाए।
जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास, नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा शहरी सड़कों के दुरुस्तीकरण कार्यों की प्रगति जानी तथा कहा कि तीनों विभागों के अधिकारी इन कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि नवंबर अंत तक पेचवर्क के सभी कार्य पूर्ण हो जाएं। उन्होंने आरयूआईडीपी द्वारा गंगाशहर में करवाई जा रही सीवरेज कनेक्शन के प्रगति के बारे में समीक्षा की तथा इस में गति लाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल के लंबे समय से लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए इनके अविलंब निस्तारण के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को श्रीगंगानगर रोड सहित अन्य स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज की शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सविना बिश्नोई सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
गहलोत मंत्रिमंडल में मिलेगा आधी आबादी को प्रतिनिधित्व, प्रियंका की घोषणा का होगा असर!





