Thursday, May 2, 2024
Hometrendingस्‍कूल में अध्‍यापक लगाने की मांग को लेकर गांव से पैदल ही...

स्‍कूल में अध्‍यापक लगाने की मांग को लेकर गांव से पैदल ही बीकानेर के लिए निकल पड़े बच्‍चे और अभिभावक

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला के गृह जिले में भी सरकारी स्‍कूल अध्‍यापकों को तरस रहे हैं। स्‍कूलों में रिक्‍त पदों पर अध्‍यापक लगाने की मांग को लेकर विभिन्‍न क्षेत्रों में आंदोलन हो रहे हैं।

इसी क्रम में लूनकरणसर तहसील के ग्राम सोढवाली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लंबे समय से अध्यापकों के पद खाली हैं पिछले कई दिनों से स्कूल के बच्चे और अभिभावक धरने पर थे लेकिन किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली। आखिरकर इन बच्चों को पैदल ही जिला मुख्यालय पर गुहार लगाने के लिए रवाना होना पड़ा।

भाजपा नेता सुरेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि यह दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक भी अधिकारियों ने इनकी सुध नहीं ली है। बच्चे लगभग 50 किलोमीटर पैदल चलकर खारा से आगे पहुंच चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि लगभग डेढ़ सौ छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां स्कूल में अध्यापक लगाने जैसी जायज मांग के लिए पैदल मार्च निकाल रहे हैं। दुर्भाग्य यह भी है कि यह शिक्षा मंत्री का गृह जिला है। भाजपा नेता शेखावत ने सरकार एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी बच्चों की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए सरकार की संवेदनहीनता की भर्त्सना की है।

- Advertisment -

Most Popular