बीकानेर Abhayindia.com जश्न-ए-आजादी के तहत वीर चक्र प्राप्त शहीद रफीक खान समेजा की याद में देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह स्थानीय रंगमंच में आयोजित हुआ। कार्यक्रम संयोजक साजिद भुटटो एवं आयोजक आरिफ भाटी ने बताया कि समारोह में शहर की 10 नामचीन शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। समारोह का आगाज ‘केसरिया बालम पधारो म्हारे देश’ से किया गया। प्रस्तुतियों के बाद सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
कार्यक्रम संचालक फ़िरोज भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में कन्हैया लाल झंवर मुख्य अतिथि के रूप में रहे। झंवर ने कहा कि ऐसे आयोजन शहर में होते रहने चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। बीकानेर में प्रतिभाओं की भरमार है आज अपना शहर विश्व विख्यात है। आज प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।
डॉ अम्बेडकर पीठ महानिदेशक रिटायर्ड आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल ने वीर शहीद को याद करते हुए कहा कि वीर शहीदों की देश के लिए दी गई कुर्बानी को समय-समय पर याद करते रहना ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। पूरे देश में आजादी का जश्न जोश खरोश से मनाया जा रहा हैं जिसमें हमारा जिला भी अछूता नही है।
पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका एवं राज. मदरसा बोर्ड सदस्य मो. सलीम सोढ़ा ने प्रथम वीरचक्र शहीद रफीक समेजा के परिजनों को नमन करते हुए कहा कि शहीद किसी एक धर्म-जाति का नहीं अपितु सर्व समाज का होता है हम सबको मिलकर ऐसे शहीदों की वीरता, कौशल, देशप्रेम एंव जीवनी से सीख लेनी चाहिए।
पूर्व मेयर हाजी मकसूद अहमद एवं भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बीकानेर के जाए जन्मे सभी वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज देश में आपसी भाईचारा एवं आपसी सौहार्द कमजोर होता जा रहा है। युवा वर्ग गलत दिशा में भटक रहा है। हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम सभी आने वाली पीढ़ियों को सही दिशा दिखाए एवं शिक्षा को बढ़ावा देने की अलग अलग मुहिमें चलाये ताकि समाज में जागरूकता पैदा हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कम्मू खां पड़िहार एवं शौकत अली थानेदार ने की। संचालन हसन सोढा एवं फ़िरोज भाटी ने किया। कायर्क्रम आयोजकों ने एक स्वर में वीर शहीद के नाम से एक सरकारी विद्यालय एवं मुख्य मार्ग पर सर्किल बनाने की मांग जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी।इनके अलावा कार्यक्रम में सीओ सदर पवन सिंह भदौरिया, समाजसेवी हाजी रहीम बक्स भुटटो, हाजी मो. शरीफ समेजा, कर्नल मोहन सिंह शेखावत, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, अभाव अभियोग निराकरण समिति सदस्य एड. शब्बीर अहमद, पार्षद यूनुस अली, पूर्व पार्षद शंभू गहलोत, इस्लाम भाटी,सोफिन रिडमलसर अभिषेक डेनवाल, अनवर अजमेरी, पार्षद अब्दुल सत्तार कोहरी, सोनू खान, बालकिशन व्यास, रेल्वे कमर्चारी नेता सैय्यद रईस अली, आरिफ भुटटो, पुलिसकर्मी दीपक वर्मा, यूथ कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष मेराज खान भाटी, लालचंद मोदी, सद्दाम शेख, हैदर अली भाटी, नासिर तंवर, सलीम भुटटो, साजन जावा, सलीम कुरेशी, याकूब अली सम्मा, महावीर गहलोत, कुंवर नियाज मुहम्मद, यूडी कोहरी, नजर अब्बासी, एम रफीक क़ादरी, अकबर अली, इब्राहिम लबाना, यशपाल सिंह पड़िहार, महेश चोधरी, फारूक भाटी सहित शहर के गणमान्य जनों ने शिरकत की।