बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नोखा के लव फन लर्न स्कूल में आयोजित हो रही सीबीएसई कलस्टर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में बीकानेर की बेटियों ने फाइनल में जगह बना ली है। चैंपियनशिप के अंतर्गत हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बीकानेर की सोफिया स्कूल की टीम ने चित्तौडग़ढ़ की आदित्य बिड़ला स्कूल को 3-0 के अंतर से हरा दिया।
इसके बाद हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भी बीकानेर की सोफिया स्कूल की टीम ने फिर से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीगंगानगर की नोजगे स्कूल को 3-0 से हराया। बीकानेर टीम में हाल में स्टेट स्कूल टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीतने वाली नेहल सकसेना, भव्या चौहान व लावण्या शामिल हैं। बीकानेर की टीम का शुक्रवार को फाइनल में मुकाबला जयपुर की सेंट जेवियर्स स्कूल से होगा।
अर्जुन अवार्डी राजवी ने इतिहास रचने वाले इन खिलाडिय़ों को दी शाबासी
22 साल बाद स्वर्णिम सफलता दिलाने पर बीकानेर की बेटियों का अभूतपूर्व अभिनंदन