Saturday, April 20, 2024
Homeखेलअर्जुन अवार्डी राजवी ने इतिहास रचने वाले इन खिलाडिय़ों को दी शाबासी

अर्जुन अवार्डी राजवी ने इतिहास रचने वाले इन खिलाडिय़ों को दी शाबासी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। 63वीं राज्य स्तरीय स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल करने पर बीकानेर टीम का विंग्स टेबल टेनिस एकेडमी में भव्य स्वागत किया गया। व्यक्तिगत स्पद्र्धा में गोल्ड मैडल जीत कर इतिहास रचने वाली नेहल सकसेना सहित समूची विजेता टीम ने ट्रॉफी लहराकर खुशी का इजहार किया। समारोह में बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों के अभिभावक भी उपस्थित हुए।
nehel 19 sept 2
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड विजेता प्रसिद्ध फुटबॉलर मगन सिंह राजवी ने 22 साल बाद मिली इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसी तरह मेहनत करते हुए आगे भी बीकानेर का नाम रोशन करना है। समारोह में विशिष्ट अतिथि आरटीओ नेमीचंद पारीक ने भी बीकानेर टेबल टेनिस टीम को स्वर्णिम सफलता पर बधाई दी। इस अवसर पर टीम के कोच ललित बीठू ने अतिथियों का स्वागत किया।
Nehal 19 sept 1
कार्यक्रम में अशोक सिंह, मंगलचंद रंगा, गौरव गिल, विजय सिंह भाटी, भैरूसिंह बीठू, वासुदेव सिंह चारण, तपन मीना, करणी सिंह, दिनेश तनेजा, राजकुमार चौहान, सुनील सकसेना आदि ने भी खिलाडिय़ों की सफलता पर खुशी मनाते हुए उन्हें इसी तरह मेहनत करने का आशीवर्चन दिया।

गोल्ड चैंपियन बीकानेर टेटे टीम

बीकानेर की गल्र्स टीम ने नेहल सकसेना, गुंजन बीठू, पलक सिंह शेखावत, भव्या चौहान, सुहानी बांठिया शामिल है। बीकानेर की बॉयज टीम में पार्थ बीठू, सिद्धार्थ सिंह गौड़, प्रयांश भाटी, हर्षवद्र्धन, चैतन्य शामिल है। प्रतियोगिता की व्यक्तिगत स्पद्र्धा में नेहल सकसेना ने गोल्ड मैडल जीता। नेहल ने जोधपुर की सुनिधि को हराकर बीकानेर के लिए 22 साल बाद ये खिताब जीता।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular