Friday, December 27, 2024
Homeबीकानेरभाजपा नेता सारस्वत ने कांग्रेस पर लगाया कुप्रचार का आरोप

भाजपा नेता सारस्वत ने कांग्रेस पर लगाया कुप्रचार का आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव लोगों से मिले और उन्हें प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी उपलब्धियों से अवगत कराया, साथ ही कांग्रेस के कुप्रचार से बचने की बात भी कही।

अभियान के दौरान भाजपा नेता सारस्वत ने बाना, ऊपनी, कल्याणसर पुराना, कल्याणसर नया, जाखासर नया, जाखासर पुराना, राणासर हंसावतान, कुनपालसर, सोनियासर मोडिया, सोनियासर उंचाईड़ा, सोनियासर गोगलियान, शिवदान सिंह, सोनियासर गोदारान, बापेऊ, राजेडू सहित अन्य गांवों का दौरा कर भाजपा सरकार की जन हितकारी योजनाओं को गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी पहुंचा कर ग्रामीणों को जागरूक किया व कांग्रेस के कुप्रचार से बचने की बात कही।

अभियान से जुड़े प्रहलाद जोशी ने बताया कि इस दौरान भाजपा नेता सारस्वत के साथ बीकानेर देहात भाजपा पूर्व जिला मंत्री तोलाराम मारू, साँवरमल, रेवन्तराम गोदारा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी, मनीष सारस्वत, मालुराम, सीताराम सोनी, ओम कडेल, टीलूराम मेघवाल आदि भी साथ थे।

भाजपा नेता सारस्वत ने महा जनसंपर्क अभियान के जरिए श्रीडूंगरगढ़ में ठोकी ताल

राजस्थान का रण : तीसरे मोर्चे में अखिलेश-मायावती भी, बेनीवाल सीएम के दावेदार!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular