बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों के बीच एक बाइक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। उसका फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
गंगाशहर में बाल बाड़ी स्कूल के पास रहने वाले रघुवीर झंवर ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि गत 27 जून को सुबह 11.40 बजे उसके घर के आगे से एक अज्ञात शख्स चुरा कर ले गया। बाइक चोर की यह करतूत मेरे पड़ौसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अज्ञात शख्स बाइक चोरी करने के बाद 11.58 मिनट पर भीनासर पेट्रोल पंप नोखा रोड पर बाइक में पेट्रोल डलवाता है। इसका फुटेज पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
फुटेज के अनुसार बाइक चोर पंप से नोखा बाइपास की ओर से चला गया। उसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है। गंगाशहर थानाप्रभारी सुभाष बिजारणियां ने बताया कि फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।