बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। एनसीईआरटी के तत्वाधान में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में 15 से 17 मार्च को आईसीटी पर नेशनल सेमिनार “आईसीटी इंटीग्रेशन इन एजुकेशन एंड लर्निंग एनालिसिस” होगा । जिसमें देशभर के शिक्षाविद आईसीटी का शिक्षा में बेहतर उपयोग हो इसके लिए अपने अनुभव साझा करेंगे।आईसीटी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के साथ–साथ एक्सपर्ट्स अपना प्रेजेंटेशन भी देंगे।
इस सेमिनार में बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व इंटरनेट ऑफ थिंग्स के शिक्षा में महत्व और आईसीटी द्वारा शिक्षण प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए उनके द्वारा चलाई जा रही भारत की पहली व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर प्रेजेंटेशन देंगे। शिक्षक चौधरी ने बताया कि शैक्षिक नवाचारों में आईसीटी के प्रयोग में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए भारत की पहली व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा पर कोई भी शिक्षक व विद्यार्थी आईसीटी से संबंधित अपनी समस्याएं हेल्पलाइन नंबर 94 60 702 707 बता कर उसका तुरंत समाधान पा सकता है ।
हेल्पलाइन का उद्देश्य आईसीटी के द्वारा शैक्षिक परिवेश को रोचक व प्रभावपूर्ण बनाना है। यह व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा देश के उन सभी शिक्षाविदों व छात्र–छात्राओं को समर्पित है जो आईसीटी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया करने का जज्बा और जुनून रखते है । विदित रहे की की शिक्षक हुकम चंद चौधरी आईसीटी के क्षेत्र में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं और उन्हें कई बार राज्य सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
शहीदों के परिजनों और शौर्य चक्र विजेताओं को भूमि आवंटन की तैयारी पूर्ण, बुधवार को….
लोकसभा का रण जीतने के लिए कांग्रेस ने बनाई छह कमेटियां, इनमें शामिल ये दिग्गज…