बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में गंगाशहर रोङ पर शिव वैली स्थित मोनार्क बिल्डस्टेट प्रा.लि. कम्पनी के सेल्स मैनेजर पर 33 लाख रुपए के गबन के आरोप का मामला सामने आया है। कंपनी के संचालक जयकिशन जाट निवासी अंबेडकर कॉलोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी जयकिशन भारी पुत्र नत्थुराम भारी ने रिपोर्ट दी है कि मेरे मोनार्क बिल्डस्टेट प्रा. लि. कम्पनी में हितेश चारण पुत्र शंभुदान चारण निवासी 34 एफसीआई गोदाम के पीछे मेङता रोङ, नागौर हाल मधुबन काँलोनी गंगाशहर बीकानेर, सेल्स मैनेजर और अकाउंट मैनेजर का काम साल 2021 से करता आ रहा है। हितेश चारण सेल्स मैनेजर और अकाऊण्ट के काम के साथ साथ प्लाट बुकिंग व कलेक्शन का काम भी देख रहा था। हितेश चारण बैक व कैश लेन देन का काम भी करता था इसलिए कम्पनी की नकदी हितेश चारण के पास ही रहती थी। हाल में जब मैंने हिसाब किताब देखा तो पता चला कि मेरी कम्पनी के ग्राहकों/कलेक्शन के करीब 33 लाख रुपये हितेश चारण गबन कर गया। परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपी के मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामफूल मीणा को सौंपी गई है।