









बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट एवं एन्प्रेंयूर्शिप मिनिस्ट्री के अंतर्गत डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग की ताजा ग्रेडिंग के अनुसार ज्ञानोदय आईटीआई का बीकानेर संभाग में आईटीआई ग्रेडिंग में प्रथम स्थान रहा। (बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू की समस्त सरकारी एवं प्राइवेट मिला कर कुल १६२ आईटीआई है) एवं राजस्थान में 11वां स्थान रहा। (राजस्थान में सरकारी एवं प्राइवेट मिला कर कुल १८९९ आईटीआई है ) एवं भारत में ३५७वां स्थान रहा (भारत में सरकारी एवं प्राइवेट मिला कर कुल १३३४८ आईटीआई है)।
संस्था के डायरेक्टर सुभाष मित्तल, रमेश सोनी के अनुसार मात्र दो वर्षो में इस तरह की रैंकिंग लाना फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्रों की अथक मेहनत का परिणाम है और ये सभी के लिए गौरव की बात है। इस सफलता के लिए उन्होंने सभी को बधाई देते हुए इसी तरह मेहनत करने की बात कही।
गौरतलब है कि ग्रेडिंग के लिए सरकार द्वारा नियुक्त क्रिसिल संस्था ने मुख्यत: सिविल वर्क, कितनी ट्रेड है एवं किस महत्व की है, इंडस्ट्री के साथ कितने एम.ओ.यू. है, रिजल्ट, पास आउट रेट, ड्राप आउट रेट, टीचिंग स्टाफ का इंडस्ट्री एक्सपीरियंस, प्रोडक्शन सेण्टर, पिछले सेशन में कितनी सीट्स भरी है, आईएसओ सर्टिफिकेशन, कंप्यूटर लैब, वेबसाइट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं डिजिटल ट्रांसक्शन्स आदि कुल मिटा कर लग बिन्दुओं पर संस्थाओं का निरीक्षण किया था।
सीएम चेहरे को लेकर रार : गहलोत ने भाजपा और मीडिया पर फोड़ा ठीकरा





