नई दिल्ली abhayindia.com लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में लौटने के बाद नरेंद्र मोदी का राजतिलक आज शाम भव्य समारोह में किया जाएगा। इससे पहले मंत्रिमंडल गठन की कवायद तेज हो गई है। बीकानेर संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार विजयी रहे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल भी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वयं पहला फोन अर्जुनराम मेघवाल को किया है। नए मंत्रियों से मिलने के लिए पीएम मोदी ने उन्हें शाम 4.30 बजे चाय पर बुलाया है।
पीएम मोदी ने आज सुबह वॉर मेमोरियल पहुंचकर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले वे राजघाट पहुंचे। जहां महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजघाट और अटल समाधि स्थल पर जाने के बाद नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे।
हार पर मंथन से पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का बदलाव को लेकर आया बड़ा बयान…