गौतम ने बताया कि जिले में इस सम्बंध में एक सर्वे किया जा रहा है इस सर्वे में कोई भी पात्र व्यक्ति स्वयं ही वेब ब्राउजर में ई मित्र वेबसाइट अथवा ई मित्र मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रजिस्टर कर सकता है। गौतम ने बताया कि प्रवासी और अन्य पात्र परिवार 31 मई रात 12 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि पात्र या प्रवासी परिवार सर्वे के लिए ई मित्र केन्द्र के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ई मित्र केन्द्र संचालकों को राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत किए गए प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के लिए 6 रुपए दिए जाएंगे। ई मित्र केन्द्र संचालकों को आमजन के हित में पात्र का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करना होगा।
गौतम ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसी व्यक्ति या परिवार के पास जन आधार कार्ड, आधार कार्ड अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर की आवश्यकता रहेगी। प्रवासियों के लिए केवल आधार संख्या पर्याप्त होगी। सूचनाओं की एंट्री के बाद मोबाइल पर ओटीपी नम्बर प्राप्त होगा जिसे भरकर पात्र व्यक्ति स्वयं को इस योजना के लिए सर्वे में शामिल करवा सकता है। इसके बाद ही पात्र को सरकार द्वारा लाभ दिया जा सकेगा।
बीकानेर में मंदिरों के पथ पर खोखे में बिक रही शराब, श्रद्धालुओं में आक्रोश
इन 37 श्रेणियों में मिलेगा लाभ
जिला कलक्टर ने बताया कि अस्थाई रूप से बंद हुए 37 श्रेणियों के उद्योग धंधों एवं कार्यरत कार्मिकों के लिए यह सुविधा दी गई है। इसमें हेयर सैलूून, कपड़े धुलाई एवं प्रेस, फूटवेयर मरम्मत या पालिश, घरों में साफ सफाई, चैराहों पर सामान बेचने वाले, रिक्शा चलाने वाले, पान की दुकान, रेस्टोरेट होटल में वेटर रसोइया, रद्दी बीनने वाले, भवन निर्माण कार्य में नियोजित श्रमिक, कोरोना के कारण बंद हुए उद्योगों में लगे श्रमिक, प्राइवेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कार्यरत ड्राइवर या कंडक्टर, ठेला , रेहड़ी, स्ट्रीट वेंडर को इस योजना के तहत अगले दो माह तक निःशुल्क गेहूं उपलब्ध करवाया जाएगा।