बीकानेर abhayindia.com। नोखा इलाके में भामटसर गांव के पास बुधवार सुबह बेकाबू रफ्तार से जा रहे ट्रोले ने सामने की तरफ से आई टाटा मैजिक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो जनों की मौत हो गई तथा छह जने घायल हो गये। जिन्हें गंभीर हालात में पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर मे रैफर किया गया। पुलिस चैकपोस्ट के पास हुए हादसे के दौरान पुलिस कर्मियों ने घायलों को संभाला और 108 सेवा एंबुलेंस बुलाकर उन्हे पीबीएम भिजवा दिया।
बताया जाता है कि हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई टाटा मैजिक में सवार 60 वर्षीय किताराम पुत्र देदाराम जाट निवासी भामटसर तथा 60 वर्षीय रामीदेवी पत्नि देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामनिवास पुत्र श्रीराम निवासी भाटमसर, रामदयाल पुत्र श्रीराम निवासी बनिया, चंद्र सिंह पुत्र जोधसिंह राजपूत, सावित्री पत्नि रणछोड़दान चारण, नरसीराम पुत्र शंकरलाल मेघवाल, खीयाराम पुत्र रामूराम घायल हो गये। इनमें दो जनों की हालत थोड़ी नाजुक बताई जाती है।
हादसे आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मार्ग पर बेलगाम रफ्तार दौडऩे वाले भारी वाहनों पर लगाम लगाने में पुलिस मूकदर्शी बनी हुई है। इससे आये दिन गंभीर सड़क हादसे हो रहे है। हादसे में घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिये नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई पीबीएम होस्पीटल पहुंचे।
पुलिस ने बड़े पैमाने पर चला रखा है ये अभियान, अब तक डेढ हजार….
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा : सिंथेसिस की गुंजन, अनुष्का का चयन