Friday, April 26, 2024
Hometrendingपुलिस ने बड़े पैमाने पर चला रखा है ये अभियान, अब तक डेढ हजार....

पुलिस ने बड़े पैमाने पर चला रखा है ये अभियान, अब तक डेढ हजार….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। लोकसभा चुनाव के दौरान भयमुक्त मतदानशांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीकानेर पुलिस की ओर  से चलाये गये धरपकड़ अभियान के तहत पखवाड़े भर के अंतराल में ढाई सौ से ज्यादा अपराधियोंवारंटियोंभगौड़ों की धरपकड़ की जा चुकी है इनके अलावा आदतन बदमाशों पर पांबदीवारंटियों की तामील तथा हथियार जमा कराए जाने का अभियान चलाया गया था।

अभियान के तहत पुलिस की ओर से डेढ हजार अधिक व्यक्तियों को चुनाव के दौरान गड़बड़ी नहीं करने के लिए पाबंद कराया गया है। इसके अलावा बदमाश प्रवृति के अनेक तत्वों को पाबंद करने के लिए इस्तगासे पेश किए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे इस अभियान की निगरानी का जिम्मा एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा और एएसपी ग्रामीण राजकुमार चौधरी ने संभाल रखा है। इसके अलावा अवैध शराबमादक पदार्थ रोकने के लिए पुलिस की ओर से जिले में सघन नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल चल रही है। चुनाव में भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस ओर से पैदल मार्च निकाला जा रहा है। वहीं बूथों के आसपास के एरिया में लोगों के साथ बैठकें की जा रही है। जिसमें चुनाव को लेकर किसी प्रकार की समस्याएं पूछी जा रही है। सीएलजी सदस्यों की जनसहभागिता बैठकों में भी चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही है।

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा : सिंथेसिस की गुंजन, अनुष्‍का का चयन 

चुनाव में जाति पर जंग के बीच विश्वविद्यालय में हुआ जाति पर ऐसे मंथन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular