







बीकानेर abhayindia.com नयाशहर थानान्तर्गत पूगल रोड पर बुधवार रात एक दुकानदार पर हमला कर उससे पौने पांच लाख रुपए की लूट के मामले ने तूल पकड लिया है। इस घटना के विरोध में गुरुवार को व्यापारियों ने पूगल फांटा पर जाम लगा दिया। इससे पहले व्यापारी सुबह एकत्र होकर पूगल फांटे पहुंचे। वहां पर यातायात को रोक लिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
व्यापारियों ने कहा कि शहर में खुलेआम लूटपाट, छीना–झपटी और चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। पुलिस इन मामलों में अभी तक कुछ भी नहीं कर पाई है। इससे बदमाशों एवं लुटेरों का हौसला बढ़ रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर रास्ता रोक लिया।
आपको बता दें कि पूगल रोड बस स्टैंड पर खल–चूरी की दुकान करने वाला सीताराम खत्री मंगलवार रात करीब पौने ग्यारह बजे दुकान बंद कर पूगल रोड स्थित घर की ओर जा रहा था। इस दरम्यान रांकावत भवन के पास बाइक पर आए तीन युवकों ने उसके सिर पर लाठी से वार कर घायल कर दिया। वे युवक उससे रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए थे। थोड़ा आगे जाकर संकरी गली में लुटेरे युवक बाइक छोड़ गए थे।



