Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर : 1.44 करोड़ रुपए की मशीन से शुरू हुआ सफाई का...

बीकानेर : 1.44 करोड़ रुपए की मशीन से शुरू हुआ सफाई का काम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में सीवर चैम्बर्स लाइनों की सफाई के लिए खरीदी गई सुपर सकर मशीन से सीवरेज सफाई का काम शुरू हो गया है। नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा ने बुधवार को निगम भण्डार गृह में इस मशीन का पूजन कर इसे सफाई कार्य के लिए रवाना किया। इस दौरान पार्षद राजा सेवगविनोद धवलभण्डार अधीक्षक किशन गोपाल पुरोहित सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे। आपको बता दें कि सीवरेज सफाई के लिए नगर निगम ने इस मशीन को 1 करोड़ 44 लाख की लागत से खरीदी है। इसमें सुपर सकर मशीन के साथ दो डम्प टैंक भी है।

मशीन से सफाई कार्य का डेमो पूगल रोड पुलिए के पास हुआ। कम्पनी प्रतिनिधि नीरज जैननिगम की यांत्रिकी शाखा के प्रभारी मुकेश कुमार निगम कर्मचारियों की मौजूदगी में डेमो हुआ। करीब आधा घंटे में पूरे चैम्बर की सिल्ट को इस मशीन के माध्यम से निकाला गया। इस दौरान कम्पनी इंजीनियर ने निगम कर्मचारियों को इस मशीन को ऑपरेट करने का प्रशिक्षण भी दिया।

बीकानेर लैंड डील केस में आज हो सकती है सुनवाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular