Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर : इस बार भद्रा रहित पूर्णिमा, राखी के लिए दिनभर रहेगा...

बीकानेर : इस बार भद्रा रहित पूर्णिमा, राखी के लिए दिनभर रहेगा श्रेष्ठ, बाजारों में पर्व की रौनक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रक्षा बंधन का पर्व रविवार को हषोल्लास के साथ मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक दिख रही है। वहीं इस बार संयोगवश रविवार को भद्रा रहित पूर्णिमा है। पंडि़त राजेन्द्र किराड़ू के अनुसार भद्रा नहीं होने से इस बार राखी बांधने के लिए पूरा दिन श्रेष्ठ रहेगा। सुबह से लेकर दिनभर शुभ है। वहीं पूर्णिमा होने के कारण तालाबों पर श्रावणी कर्म होगा। आस्थावान लोग श्रावणी करेंगे।

बच्चों को लुभा रहा छोटा भीम…

गोगागेट रोड स्थित एक दुकान में सजी राखियां।

राखियों से बाजार अट गए हैं। राखी विक्रेता रमेश कुमार, सरिता देवी के अनुसार बच्चों के लिए इस बार भी कुछ खास राखियां आकर्षित कर रही है। छात्रा प्रीति के अनुसार इस बार बच्चों की राखियां काफी सुन्दर है। वहीं सानू, गुनगुन, पीकू, दीपिका सोनू सहित बच्चों को भी यह राखियां लुभा रही है। मुख्य तौर पर छोटा भीम, डोरीमोन, स्पाइडर मैन, लाइटिंग की राखी, स्टोन, रेशमी धागों की राखी के साथ ही बड़ों के लिए पारम्परिक राखियां भी बाजारों में उपलब्ध है। केईएम रोड, बड़ा बाजार, स्टेशन रोड, कोटगेट, मोहता चौक, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, गोगागेट, जेलरोड, व्यास कॉलोनी, मुरलीधर सहित शहर में कई क्षेत्रों में इन दिनों राखियों की स्थायी व अस्थायी दुकानें सजी है।

 

इनमें अलग-अलग रंग, डिजाइन की राखियां, कोलकाता, दिल्ली, जयपुर, बीकानेर निर्मित राखियां लुभा रही है। कई बहिनों ने अपने वीर के लिए घरों में ही राखियां तैयार की है, जो बेहद सुन्दर है।

मुफ्त सफर का तोहफा…


रक्षा बंधन के दिन महिलाओं को रोडवेज की बसों में निशुल्क सफर का तोहफा मिलेगा। रोडवेज बसों में बहिनों के लिए शनिवार रात 12 बजे से ही निशुल्क सफर की सुविधा शुरू हो जाएगी, वातानुकुलित, वोल्वो बसों को छोड़कर एक्सप्रेस व साधारण सभी बसों में महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेगी। बीकानेर आगार प्रबंधक इंद्रा गोदारा के अनुसार सुबह पहली बस 4:45 बजे रवाना होती है। दिनभर आने-जाने वाली सभी बसों में महिलाएं निशुल्क सफर कर सकेगी। यह सुविधा रविवार रात 12 बजे तक रहेगी।

 

बीकानेर : त्योहारों पर अनुठी पहल, खंडेलवाल मिष्ठान भंडार ने स्थपित किया गिफ्ट मार्ट…

बीकानेर Abhayindia.com रक्षा बंधन सहित तीज-त्योहारों को देखते हुए ख्ंडेलवाल मिष्ठान भंडार ने अपने उपभोक्ताओं के लिए विशेष पहल की है। अब तीज-त्योहर पर एक ही छत के नीचे गिफ्ट पैक में मिठाई, नमकीन, ड्राईफु्रट सहित कई तरह के आइटमों की वृहद रेंज मिलेगी।

भुट्टा चौराह पर स्थित खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के प्रसिद्ध प्रतिष्ठा में इन दिनों रक्षा बंधन और बड़ी तीज व त्योहारों को देखते हुए प्रतिष्ठान के भूतल में एक गिफ्ट मार्ट ही स्थापित कर दिया है। ताकि किसी भी ग्राहक को असुविधा नहीं हो। उन्हें अपनी पसंद की हर प्रकार वैराइटीज एक ही स्थान पर वाजिब दामों में मिल सके।

प्रतिष्ठान के निदेशक योगेश रावत के अनुसार गिफ्ट मार्ट पर आप स्पेशल गिफ्ट पैकिंग में ड्राई फू्रट, चॉकलेट,स्वीट्स उपलब्ध कराई गई है। श्री खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के भूतल में पूरी रेंज स्थापित की गई है ।निदेशक के अनुसार यह अपनी तरह का पहला गिफ्ट मार्ट है, जहां पर मिठाइयों के अलावा ड्राई फू्रट व चॉकलेट आदि को आप कस्टमाइज भी करवा सकते हैं ।

शुगर फ्री आइटम…

रावत ने बताया की रक्षाबंधन पर स्पेशल शुगर फ्री स्वीट,काजू कतली व शुद्ध देशी घी से निर्मित मिठाइयां एवं नमकीन भी गिफ्ट के लिए उपलब्ध रहेगी। त्योहारों के सीजन को देखते हुए खंडेलवाल मिष्ठान भंडार को पूरी तरह से रिनोवेट किया गया है। ताकि ग्राहकों को सुविधा रहे।

जयपुर-सूरतगढ़ और दिल्ली सराय रोहिल्ला में अस्थायी कोच की बढ़ोत्तरी…

बीकानेर Abhayindia.com रेल यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने जयपुर-सूरतगढ़ और दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर स्पेशल ट्रेन में कोच की बढ़ोत्तरी की गई है। ताकि त्योहारों पर यात्रियों को राहत मिल सके। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार जयपुर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन में 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

ट्रेन संख्या 09719, जयपुर-सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन में जयपुर से 21 व 22 अगस्त को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

ट्रेन संख्या 02488, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 22 अगस्त को 02 शयनयान कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular